नगदी समेत सोने चांदी के जेवरात सहित एलईडी ले उड़े चोर

राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारां अठरु एवं तहसील मुख्यालय के ग्राम पंचायत रीछंदा के गांव देवली रावान में 12:00 से 1:30 के बीच अज्ञात चोरों द्वारा एक मकान में हाथ साफ किया वहीं दूसरी ओर पास ही के गांव की पुड़िया में भी गुर्जरों के घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया। देवली रावान के पीड़ित उम्मेदसिंह पुत्र भैरुसिंह जाती राजपूत निवासी देवली रावान तहसील अठरु ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि करीबन रात 12 बजे के करीब हम टीवी देखकर एक कमरे में सो गए उसके बाद जब रात्रि को 1:30 पानी के लिए हमारी नींद खुली तो हमने दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन कमरे के बाहर से कूंदी लग रही थी जिसके बाद मैंने गांव में एक दूसरे को फोन कर कूंदी खुलवाई उसके बाद हमने देखा की दूसरे कमरे का ताला टूटा हुआ पड़ा था और अंदर कमरे में सामान बिखरे हुए पड़े थे बड़े उस दौरान चोर एलईडी टीवी ₹20000 नगदी तथा जमीन के कागज समेत जरूरी कागज भी ले उड़े चोर सोने चांदी के जेवरात समेत कपड़े ले गए उसके बाद हमने आसपास चोरों की तलाश के और आसपास के गांव में के समीप जब तलाशी शुरू की तो पास ही के गांव आमली में एक खाली बैग पड़ा हुआ मिला तथा दूसरा बैग ले गए आमली गांव में बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल भी पड़ी हुई मिली जिसे हमने अटरू पुलिस थाने में सूचना देकर पुलिस के हवाले करवा दी जानकारी में सामने आया है कि ओके आमली गांव के नजदीक पड़ी मोटरसाइकल बिना नंबर की जो बारां के समीप रटावद गांव से चोरी हुई बताई गई है इस मोटरसाइकिल की चोरी होने की घटना भी पुलिस थाने में करवाई गई थी पूर्व में देवली रावण एवं केरपुरा में हुई चोरी की घटना जिसकी आज अटरू पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई रात्रि को पास ही के गांव में भी अज्ञात चोरों ने किया हाथ साफ एवं वहां से भी कई लोगों के हुई चोरी की घटनाएं भी सामने आई है। पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया इस दौरान पीड़ित उम्मेदसिंह राजपूत देवली रावान तथा बहादुर सिंह रामेश्वर माखन सिंह कमलेश्वर चेतन सिंह योगेंद्र आदि ने पहुंचकर मामला दर्ज कराया गया

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां अठरु