उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
जौनपुर।आज पवाँरा स्थिति श्री अमरनाथ स्वर्णकार के आवास पर तहसील व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विश्वामित्र के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल पिछले दिनों हुई दिन दहाड़े सरार्फ दूकान सें लूट काण्ड पर जानकारी लेने के लिये गया । जहाँ पर सीसी कैमरे की रिकार्डिंग वा लूट काण्ड की घटना की पूरी जानकारी परिवारी जनो सें हासिल किया । दिन दहाड़े हुई इस घटना पर अफसोस जाहिर करते हुये इस सम्बन्ध में उच्च अधिकारियों सें मिल कर घटता का तत्तकाल पर्दाफास करने की माँग किये जाने का आश्वासन दिया । व्यापार मण्डल के मुँगरा अध्यक्ष , आलोक गुप्ता जी नैं अपना आक्रोश व्यक्त करते हुये तत्काल उच्च अधिकारियो से फोनिक वार्ता किया और घटना के लिये दोषी पुलिस कर्मियो पर कार्यवाही की मांग करते हुये लूट का पर्दाफास करने की माँग की । उक्त अवशर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वनाथ जाय० वा अन्य व्यापारी साथी उपस्थित रहें ।
You must be logged in to post a comment.