मुख्यमंत्री के आदेशों को भी सड़कों के पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने दिखाया ठेंगा।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )लालगंज,रायबरेली:- सड़को को दुरूस्त किये जाने और गड्ढो को भरे जाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दी गयी समय सीमा 15 नवम्बर की डेडलाइन समाप्त हो गयी है। लेकिन लालगंज क्षेत्र की सड़के अब भी ध्वस्त पड़ी हुयी है। गांधी चैराहा लालगंज की सड़क पर हो गया भारी गड्ढा लोगों के लिये जानलेवा बन गया है। जिला प्रशासन और सार्वजनिक निर्माण विभाग ने मुख्यमंत्री के आदेश को भी ठेंगा दिखा दिया है। अब देखो यह सड़के कब दुरूस्त होती है। वैसे तो रायबरेली जनपद कहने को तो वीवीआईपी क्षेत्र है, जब भी चुनाव आते है तो रायबरेली के नतीजो पर पूरे देश की निगाहें लगी रहती है। रायबरेली से लगातार कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गांधी जीतती चली आ रही है, लेकिन रायबरेली जनपद की सरेनी विधानसभा क्षेत्र की सड़के वीवीआईपी जिला होने की पोल खोल रही है। सरेनी विधानसभा क्षेत्र में सत्ता पक्ष के विधायक भी है लेकिन ध्वस्त हो गयी सड़को की मरम्मत के लिये ना तो सोनिया गांधी प्रयास कर रही है और न ही क्षेत्रीय विधायक।

सरेनी विधानसभा क्षेत्र की लालगंज डलमऊ रोड,लालगंज सरेनी,सरायं बैरियाखेडा से भोजपुर,लालगंज से सेमरी मार्ग सभी मार्ग पूरी ध्वस्त हो गये है। सड़को में पांच पांच फुट के गड्ढे हो गये है जो राहगीरो के लिये जानलेवा साबित हो रहे है। लोगों ने जनप्रतिनिधियो के प्रति आक्रोश जताते हुये कहा कि चुनाव के समय तो सभी विकास के सपने दिखाते है लेकिन चुनाव के बाद क्षेत्र से नदारद हो जाते है। वहीं लालगंज क्षेत्र की सार्वजनिक निर्माण विभाग और नेशनल हाइवे की सड़के गड्ढा युक्त होकर खुले आम मौत को दावत दे रही है लेकिन सरकारी अधिकारी इतने लापरवाह और मदमस्त हो गये है कि उन्हे तालाब हो गयी सड़के दिखायी नहीं पड़ रही है तभी तो सड़को के खड्ढो की मरम्मत नहीं की जा रही है। लालगंज नगर पंचायत तिराहा ,करूणा बाजार चैराहा व लालगंज नगर का यशपाल कपूर मार्ग हो या पानी की टंकी तिराहे से लेकर बाई पास रोड,गांधी चैराहा,पौशाला सहित सेमरपहा गांव के अन्दर नेशनल हाइवे की सड़के पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है। बदहाल मार्ग से आवागमन में लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। गेगासो,अम्बारा,
रालपुर,दोसडका,खजूरगांव की तरफ से लालगंज व रायबरेली मुख्यालय को जाने वाले लोगों को इन बदहाल मार्गाें से होकर गुजरना पड़ता है,जिससे लोगों को आवागमन में भारी असुविधा उठानी पड़ रही है। इस नेशनल हाइवे की स्थिति पूरी तरह जर्जर हो गयी है।

पूर्व में डीएम के लालगंज तहसील दिवस में आने पर सड़क ठीक कराये जाने के बाबत प्रार्थना पत्र भी दिया गया था लेकिन नेशनल हाइवे के अधिकारियो ने थोड़ी बहुत गिट्टी डालकर सड़क ठीक कराने का फरमान जारी कर दिया था लेकिन सड़क जस की तस गड्ढा युक्त पड़ी है।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली