02 डीसीएम वाहनों में 23 भैसों को क्रूरता पूर्वक लादकर ले जाते हुये 06 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में अपराध पर अकुंश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ रविप्रकाश से मार्दगर्शन में उ0नि0 संजय सरोज तथा उनकी टीम द्वारा 02 डीसीएम में 23 भैसों क्रूरता पूर्वक लादकर ले जाते हुये 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
उ0नि0 संजय सरोज बरगढ़ चौराहे पर बैरियर डियूटी के दौरान वाहन चैकिंग कर रहे थे कि डीसीएम वाहन नं0 यूपी0 70 डीटी 2984 में 11 भैसों को तथा डीसीएम वाहन नं0 यूपी0 76 ए 6667 में 12 भैंसों को क्रूरता पूर्वक लाद रखा था। इन वाहनों से अभियुक्त 1. अमर सिंह पुत्र सदाशिव निवासी रदीमपुर मोलानी थाना करारी जनपद कौशाम्बी 2. पीर अली पुत्र सल्लन निवासी कस्बा व थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशाम्बी 3. अफरोज मोहम्मद पुत्र नियाज अली निवासी अन्दावा थाना पनवार जनपद रीवा म0प्र0 4. राजू भाट पुत्र मलखान भाट निवासी पतेरी थाना पनवार जनपद रीवा म0प्र0 5. रफीक अहमद पुत्र हफीज मोहम्मद 6. मोहम्मद गुड्डू पुत्र मोहम्मह खालिख निवासीगण चौखण्डी थाना अतरैला जनपद रीवा म0प्र0 को गिरफ्तार किया गया। पशुओं को क्रूरता पूर्वक लादकर ले जाने के सम्बन्ध में थाना बरगढ़ में मु0अ0सं0 56/2020 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत किया गया।
बरामदगीः-
डीसीएम वाहन नं0 यूपी0 70 डीटी 2984
डीसीएम वाहन नं0 यूपी0 76 ए 6667
13 बड़ी भैंस, 01 बड़ा पड़वा 09 छोटे पड़वा (कुल 23 भैंस)
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीमः-
1. उ0नि0 संजय सरोज थाना बरगढ़
2. आरक्षी अजय वर्मा
3. आरक्षी कुलदीप द्विवेदी
4. आरक्षी दुर्गेश कुमार
5. आरक्षी सुरेन्द्र कुमार

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट