प्रयागराज में बीएड प्रवेश परीक्षा 74 केंद्रों पर चल रही

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 9 अगस्त यानी रविवार को दो पालियों में आयोजित की जा रही है। कोरोना काल में यह सबसे बड़ी परीक्षा है। पूरे प्रदेश से लगभग चार लाख छात्र परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। प्रयागराज में 74 केंद्रों पर परीक्षाए चल रही हैं। इसके लिए लगभग 25 हजार छात्र पंजीकृत हैं। कोरोना के चलते सेंटर पर आधे घंटे विलंब तक छात्रों को प्रवेश मिल रहा है। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू) भय्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार शेषनाथ पांडेय ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे के मध्य होगी। इसके लिए परीक्षार्थियों को सेंटर पर 8.30 पर रिपोर्ट करना है । वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा 2 से 5 बजे के मध्य आयोजित की जाएगी। रजिस्ट्रार ने कहा कि छात्रों को 9.30 बजे तक केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में 74 केंद्रों पर 25000 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं, प्रतापगढ़ में सात, कौशाम्बी में तीन और फतेहपुर में दो केंद्रों पर तकरीबन 4000 छात्र बीएड प्रवेश परीक्षा देंगे। चारों जपनदों से तकरीबन 29 हजार अभ्यर्थी 86 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे।

 

रिपोर्ट:- शिव बहादुर यादव