बिना मास्क और हेलमेट के सड़क पर निकलने वालों की अब खैर नहीं

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) प्रयागराज :फूलपुर कोरोना महामारी के मद्देनजर फूलपुर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चला रही है। कोतवाल से लेकर उप निरीक्षक तक रास्ते में रुक कर वाहन चेकिंग कर रहे हैं।
मुबारकपुर रोड पर कोतवाल बृजेश सिंह कोड़ापुर, मेलहन बाजार में रुककर मास्क का प्रयोग ना करने वालों का समन शुल्क काटते हैं। तो कभी उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह व महेंद्र सिंह यादव द्वारा लिलहट और मैलहन बाजार तक प्रतिदिन 2 दर्जन से अधिक बिना मास्क और बिना हेलमेट वालों का समन शुल्क काटा जा रहा है। लॉकडाउन पीरियड में दुकान खोलने वालों के विरुद्ध भी 188 की कार्रवाई की जा रही
है जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा है।

 

रिपोर्ट:- शिव बहादुर यादव प्रयागराज