*सेमराध में बाबू जय नारायण सिंह के द्वितीय पुण्यतिथि पर कम्बल वितरित।*

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) भदोही।नारायण इंटर कालेज महमदपुर सेमराध के संस्थापक रहे किसान स्वर्गीय बाबू जय नारायण सिंह के द्वितीय पुण्यतिथि पर रविवार को जरूरत मंद लोगो को कंबल का वितरण ग्राम प्रधान रामबली सिंह के हाथों से किया गया। रामबली सिंह ने कहा कि बाबू जय नारायण सिंह एक कुशल किसान के साथ साथ समाजसेवी भी थे जो अपने समय में काफी लोगो के कई कार्यों में सहयोगी साबित हुए और क्षेत्र में एक ऐसे शिक्षण संस्थान की नींव रख दी जो क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में वरदान साबित हो रहा है।
इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह, अभयराज सिंह, ओमप्रकाश शुक्ल, प्रभाकर पाण्डेय, अनिल सिंह, रामकिर्तन सिंह, संजय पाण्डेय समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने बाबू जय नारायण के चित्र पर पुष्प चढाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

रिपोर्ट कृष्ण कुमार उपाध्याय भदोही