उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सरैया गांव स्थित चर्च में बुधवार सुबह मुखवीर की सुचना पर जब महिला थानाध्यक्ष तारावती यादव और थानाध्यक्ष नेवढ़िया ने अपने पूरे दल बल के साथ पहुंचकर छापेमारी की।
उस समय पुलिस को देख अफरा तफरी मच गई
छापेमारी के दौरान चर्च में धर्मांतरण करा रहे सात महिला और आठ पुरुष भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन उन्हें मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं चर्च से 12 पेटी बाइबिल, बुकलेट और लाउडस्पीकर को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। बुधवार को सुबह किसी ने जिले में धर्मांतरण होने की सूचना पुलिस अधीक्षक जौनपुर को दी थी।
पुलिस अधीक्षक की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला थानाध्यक्ष जौनपुर तारावती यादव व थानाध्यक्ष नेवढ़िया को तत्काल मौके पर पहुंचकर धर्मांतरण को रोकने व दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया।
इसके तुरंत बाद बुधवार सुबह लगभग आठ बजे पुलिस बल सरैया गांव स्थित चर्च पर पहुंचकर छापेमारी की।
इस कार्य के लिए थाना नेवढ़िया की पुलिसा की सरहाना की
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.