पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर चोर चोरी की योजना बना अंजाम देने के फिराक में थे पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर : चन्दवक थाना क्षेत्र के अन्तर्गत चन्दवक थाना के प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय सिंह व उनकी टीम ने चार शातिर चोर को गिरफ्तार किया। ये चोर योजना बनाकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे कि पुलिस को इस बात की सूचना मिलते ही तत्काल कार्यवाही करते हुए चारो को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक , जौनपुर के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर डा0 संजय कुमार एवं क्षेत्राधिकारी केराकत अजय श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण में तलाश वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में चन्दवक पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर हरिहरपुर बाबा का बन स्थिति कीनाराम मठ के पास पुलिस बल के सहयोग से पतरही स्थित आभूषण की दुकान में चोरी की योजना बनाते चोरों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ़्तार अभियुक्त गण 1- सुन्दरम सोनकर पुत्र लालचन्द सोनकर नि0 बेहड़ा थाना केराकत जनपद जौनपुर, 2- बादल यादव पुत्र भृगूनाथ यादव नि0 गोनौली थाना चन्दवक जनपद जौनपुर, 3- शिवम यादव पुत्र रूपराज यादव नि0 गोनौली थाना चन्दवक जनपद जौनपुर, 4- मलखान यादव पुत्र रामदुलार यादव नि0 रायपुर थाना चन्दवक जनपद जौनपुर को तीन रामपुरी चाकू, लोहे की पाइप व लोहे के सरिया का टुकड़ा के साथ गिरफ्तार किया गया। अपराधियों को गिरफ्तार आगे की कार्रवाई हेतु जेल भेज दिया गया।