उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) – जौनपुर श्री रवि शंकर छबि पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत डा0 श्री अनिल कुमार पांण्डेय,अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जौनपुर के निर्देशन व श्री रामभवन यादव क्षेत्राधिकारी केराकत ,जौनपुर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर श्री सुरेश कुमार सिंह मय हमराह कर्म0 गण के साथ देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, मय सरकारी वाहन थाना क्षेत्र में मामूर थे कि जरिए मुखबिर सूचना पर नकली नोट के साथ अभियुक्त इरफान अहमद पुत्र इलियास अहमद ग्राम चकइंग्लिश उटरु खुर्द थाना बक्शा जौनपुर को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 100 रुपये की 23 नोट नकली, 1600/ रुपया असली व एक मोबाईल फोन व एक अदद मोटरसाइकिल बिना नम्बर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पुछताछ व निशानदेही पर एक और अभियुक्त शमशाद पुत्र उष्मान ग्राम महिमापुर खुर्द थाना बक्शा जौनपुर को खुद की दुकान शमशाद ग्राहक सेवा केन्द्र लकडमंण्डी नौपेड़वा से गिरफ्तार किया गया, जिसकी दुकान से 100 रुपये की 58 नोट नकली, 6 पेपर जिसपर 100 रुपये की नकली नोट छपी हुई जिसकी अभी कटिंग नही हुई थी , नोट छापने की मशीन कम्प्यूटर, लेमिनेशन मशीन, एक स्कैनर, एक स्केल, एक चाकू व 37900/- रुपया असली नगद बरामद किया गया। बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 214/19 धारा 489A,489B,489C,489D भादवि थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
1. इरफान अहमद पुत्र इलियास अहमद ग्राम चकइंग्लिश उटरु खुर्द थाना बक्शा जौनपुर।
2. शमशाद पुत्र उष्मान ग्राम महिमापुर खुर्द थाना बक्शा जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
1. 100 रुपये की 81 नोट नकली ( 8100/- रुपया ) ।
2. 6 पेपर पर 100 की नकली नोट छपी हुई अभी कटिंग नही हुई थी ।
3. 39500/- रुपया नगद असली ।
4. नोट छापने मशीन कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, लेमिनेशन मशीन, इंक, स्केल, एक चाकू।
5. एक अदद मोटरसाइकिल सुपर स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर ।
गिरफ्तारी /बरामदगी करने वाली टीमः-
1. श्री सुरेश कुमार सिंह थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर जौनपुर।
2. उ0नि0 रामायण यादव थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर ।
3. हे0का0 कमलेश यादव, हे0का0 आरीफ खाँ, का0 मिथिलेश कुमार, का0 दुर्गेश सिंह,का0 अश्वनी सिंह, का0 राकेश चौहान थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर।
You must be logged in to post a comment.