उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
खुटहन जौनपुर थाना खुटहन प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव हेतु शासन के निर्देशानुसार अबकी बार पंडालों में मूर्ति स्थापित करना या किसी प्रकार की झांकी, जुलूस या शोभा यात्रा निकालने पर पूर्णतः प्रतिबंध है। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने कहा कि कोरोना से बचाव हेतु एहितियात के तौर पर क्षेत्र के नागरिक घरों में ही कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार शारीरिक दूरी बनाकर मनाए। किसी भी हालत में पंडाल में मूर्ति लगाकर भीड़ न इकट्ठा करें। जनपद में धारा 144 लगी है। जिसके तहत चार से अधिक लोग एक स्थान पर इकट्ठा नही हो सकते है। यदि कोई भी व्यक्ति शासन के निर्देशों के विरुद्ध कोई कार्य करता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध शख़्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा खुटहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव इमामपुर धमउर शेखपुर अशरफपुर संजरपुर ताजोपुर भटपुरवा के ताजियादारों के मौजूदगी मे पीस कमेटी का बैठक करके सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने के लिए लोगो को निर्देश दिया ।
You must be logged in to post a comment.