उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में वाँछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में के0के0 मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर के मार्गदर्शन में उ0नि0 रज्जन राव तथा उनकी टीम द्वारा 02 चोरों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय हैं कि दिनाँक-08.08.2020 को रामदास पुत्र स्व0 मंगोला निवासी डांडी मजरा चुरेह केशरूवा थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट द्वारा सूचना दी कि उसके घर से रात्रि में गांव के ही राजनारायण पुत्र स्व0 मोतीलाल व मेरे भाई लवकुश पुत्र मंगोला द्वारा कुछ बर्तन व नगदी चोरी कर लिए है । इस सूचना पर थाना मानिकपुर में मु0अ0सं0 95/2020 धारा 380 भादवि0 पंजीकृत किया गया । प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर द्वारा उ0नि0 रज्जन राव के नेतृत्व में टीम को गठित कर बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । जिसके क्रम में कल दिनाँक-10.08.2020 पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त (1) राजनारायण पुत्र स्व0 मोतीलाल व (2) अभियुक्त लवकुश पुत्र मंगोला को चोरी किये गये 02 अदद पीतल की कसाड़ी एवं 02 अदद स्टील की टंकी के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त राजनारायण उपरोक्त थाना मानिकपुर के मु0अ0सं0 94/2020 धारा 354बी/504/506 भादवि0 का वाँछित अभियुक्त था ।
बरामदगीः-
1. 02 अदद कसाड़ी पीतल की
2. 02 अदद टंकी स्टील की
बरामदगी/गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. उ0नि0 रज्जन राव थाना मानिकपुर
2. मुख्य आरक्षी महेन्द्र सिंह
3. आरक्षी दिनेश कुमार
ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.