खड़े ट्रक में घुसा सवारियों से भरा तेज रफ्तार विक्रम चार लोग गंभीर रूप से घायल।।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली – मंगलवार की प्रात: करीब 8 बजे सवारियों से भरा तेज रफ्तार विक्रम खड़े ट्रक मे घुस गया। जिसकी चपेट में आकर विक्रम चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बांदा – बहराइच हाईवे पर स्थित गीता फिलिंग स्टेशन अहलादगढ़ के समीप की है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की प्रात: 8 बजे बछरावां से भवानीगढ़ के लिए सवारियों से भरा विक्रम आ था तभी गीता फिलिंग स्टेशन के समीप हाईवे पर खड़े ट्रक से विक्रम भिड़ गया। जिसकी चपेट में आकर विक्रम चालक मनोज कुमार पुत्र धनीराम (40) निवासी बछरावां, सुनैना (25) पुत्री गंगाराम निवासिनी दामोदर खेड़ा मजरे शिवली, गंगाराम (42) पुत्र पूर्णमासी निवासी दामोदर खेड़ा मजरे शिवली, दिनेश (30)पुत्र रामखेलावन निवासी शिवली चौराहा सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विक्रम में दबे लोगों को राहगीरों ने आनन-फानन में बाहर निकालकर दूसरे विक्रम की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ भेजा। जहां पर विक्रम चालक मनोज कुमार की हालत ज्यादा गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। जहां पर मनोज की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। सूत्रों की माने तो बीच हाईवे पर ट्रक प्रात: 5 बजे से खड़ा था। घना कोहरा होने के चलते विक्रम हादसे का शिकार हो गया।।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली