राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारा छिपाबड़ोद तहसील मुख्यालय स्थित क्षेत्र में छिपाबड़ोद पुलिस ने सट्टे की खाई वाली करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया छिपाबड़ोद पुलिस थाना अधिकारी रामस्वरूप मीणा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि हफिज अहमद पुत्र अमीन मोहमद जाति मुसलमान उम्र 27 निवासी सती मोहल्ला छीपाबड़ौद थाना छिपाबडौद बारा को सट्टे की अवैध खाईवाली करते सट्टा रकम 5030 रूपये सहित गिरफ्तार कर धारा 13 आरपीजीओ मे प्रकरण दर्ज किया। नाम मुलजिम हफिज अहमद पुत्र अमीन मोहमद जाति मुसलमान उम्र 27 निवासी सती मोहल्ला छीपाबड़ौद थाना छिपा बडौद बारा टीम थाना 1 श्री अब्दुल वहिद हेड कानि 2 श्री बाकेबिहारी कानि 3 श्री आशू राम कानि अपील थाना छिपा बड़ौद बारा केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी से सबंधित गाइड लाईन की पालना करे, मास्क लगाये,सोशल डिस्टेंसिग की पालना करे, सार्वजनिक स्थान पर ना थुके, अनावश्यक रूप से इधर उधर ना गुमे, हाथो को सेनेटाईज़ करे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.