किसानों ने लहसुन मंडी में दिया धरना

राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के नेशनल हाईवे 90 बारां छीपाबड़ौद रौड़ पर राजस्थान की विशिष्ट पहचान रखने वाली विशिष्ट लहसुन मंडी में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सरकार से अपनी मांगों को लेकर दिया धरना प्रचार प्रमुख गोविंद नागर ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि लहसुन मंडी छिपाबड़ोद में भारतीय किसान संघ द्वारा धरना देकर विभिन्न मांगों पर राज्य सरकार को अवगत कराया मांगे इस प्रकार 2019 बीच में खरीफ फसल की बीमा क्लेम जो आपका किसानों को नहीं मिला 2019 20 का मुआवजा किसानों को सरकार द्वारा नहीं दिया गया सहकारी समितियों में व्यवस्थापक ओं की कमी होने के कारण नई भर्ती की जावे राजस्व विभाग में पटवारियों की कमी के कारण किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसलिए पटवारी की नियुक्ति करवाई जावे कृषि उपज मंडी में शौचालयों का वह विश्राम गृह का प्रबंध किया जाए समर्थन मूल्य पर तो ले गए सरसों चना गेहूं की बकाया राशि सिगरेट डाली जावे इसके बारे में कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया फिर भी अब तक पैसा नहीं डाला गया तहसील क्षेत्र के सभी चरागाह को चरागा मुक्त करवा जावे आज का ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार व जिला कलेक्टर महोदय को एसडीएम साहब द्वारा भेजा जाएगा संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष रामनाथ जी मालव के सानिध्य में सुरेश जी तहसील मंत्री राजेंद्र जी मालू गोरधनपुरा ग्राम अध्यक्ष नेमीचंद जी थाना गोरधनपुरा अशोक जी नागर देवरी जोध जोध घनश्याम जी मीणा बड़ावदा राधेश्याम जी गुर्जर गोरधनपुरा छोटू लाल जी भील सरपंच गोरधनपुरा हंसराज जी नागर डोलम प्रल्हाद जी नागर तहसील प्रमुख गोविंद जी नागर प्रचार प्रमुख डोलम और भी कई किसान धरने में शामिल रहे भारतीय किसान संघ तहसील छिपाबड़ोद।

 

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद