राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय के नन्दलाल केशरी ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि कुरूतियो के उन्मूलन का लिया संकल्प प्रत्येक जिले से बनायेगे 1000 सदस्य छीपाबडौद 11 अगस्त मंगलवार राष्ट्रीय मेघवाल परिषद की जुलाई माह में जीरापुर जिला राजगढ़ में आयोजित बैठक के निर्णयानुसार परिषद के रास्ट्रीय अध्यक्ष मोहन सिंह जादम भोपाल की सहमति से परिषद के संस्थापक प्रदेशाध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए राजस्थान प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की है
जिसमे प्रदेश महामंत्री छोगाराम मेघवाल जोधपुर प्रदेश कोषाध्यक्ष अरविंद मेघवाल बारां,प्रदेश सचिव गोपाल मेघवाल अकलेरा, प्रदेश मंत्री ओम गन्दोलिया कोटा,प्रदेश प्रवक्ता दिनेश मेघवाल झालावाड़ प्रदेश उपाध्यक्ष व कोटा सम्भाग प्रभारी मुकेश नारायण कोटा, प्रदेश उपाध्यक्ष व बीकानेर सम्भाग प्रभारी भगवानदास मेघवाल एडवोकेट श्रीगंगानगर, प्रदेश उपाध्यक्ष व उदयपुर सम्भाग प्रभारी पुष्कर मेघवाल उदयपुर,प्रदेश उपाध्यक्ष व जोधपुर सम्भाग प्रभारी प्रह्लाद मेघवाल बाड़मेर,प्रदेश उपाध्यक्ष व अजमेर सम्भाग प्रभारी सूरजकरण मेघवंशी अजमेर, प्रदेश पौधारोपण प्रभारी बाबूलाल मेघवाल चौमा कोटा,प्रदेश सम्पर्क प्रभारी घासीलाल मेघवाल अटरू,प्रदेश शिक्षा प्रभारी धर्मेंद्र मेघवाल बारां,प्रदेश आई टी प्रभारी परमानन्द मेघवाल कवाई प्रदेश प्रशाशनिक प्रभारी संजय ऋषि सुल्तानपुर कोटा प्रदेश रक्तदान प्रभारी गोकुल मेघवाल छीपाबडौद प्रदेश संस्क्रति मंत्री भगवान सिंह मेघवाल झालावाड़, प्रदेश मीडिया प्रभारी छोटूलाल मेघवाल किसन गंज प्रदेश कार्य समिति सदस्य हितेश मेघवाल घड़साना प्रेमचंद वर्मा जयपुर सहित को शामिल किया गया है!केसरी ने बताया कि इसी माह में सभी 33 जिलों में जिलाध्यक्ष व तहसील कार्यकांरिणी का गठन किया जायेगा तथा सदस्यता अभियान चलाकर के प्रत्येक जिले से 1000 सक्रिय सदस्य बनाये जायेगे!साथ ही प्रत्येक जिला मुख्यालय पर मेघवाल छात्रावास हेतु निःशुल्क भूखण्ड आवंटन हेतु राज्य सरकार से प्रयास किया जायेगा! और हर माह में प्रथम रविवार को मासिक बैठक करने का निर्णय लिया गया!मृतुभोज को बंद करने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने नशा मुक्ति जाग्रति अभियान चलाने पोधारोपण यवम रक्तदान करने सहित का अभियान चलाया जायेगा हर वर्ष बाबा रामदेव यव बाबा साहेब अंबेडकर जयंती को देश के हर गाँव मे धूमधाम से मनाया जायेगा! रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारा छिपाबड़ोद
You must be logged in to post a comment.