राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारां छीपाबडौद श्री हनुमान सिद्ध साधना आश्रम भुवाखेड़ी स्थिति अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग केंद्र,अमीरपुर खेड़ी केंद्र पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर गीता के कर्म योग सिद्धान्त पर ऑनलाइन सेमिनार हुयीं आयोजित,सेमिनार में गीता के कर्म योग पर श्री हनुमान सिद्ध साधना आश्रम पर संचालक महन्त सेवानन्द पुरी महाराज की अध्यक्षता में अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग केंद्र के अध्यक्ष शंकर लाल नागर,उपाध्यक्ष बाबू लाल सुमन,योग संगठन मंत्री परमानन्द शर्मा,कोषाध्यक्ष चौथमल नागर ने मोबाइल पर संवाद कर अपने विचार प्रकट किए,महन्त सेवानन्द पुरी ने कहा कि हर कर्म की प्रतिक्रिया होती है और उसी कर्म के क्रम में फल की प्राप्ति होती है इसमें जो जैसा करेगा वैसा आज नही तो कल जरूर भरेगा इसमें किसी को कोई शक नही होना चाहिए क्योकिं कर्म का फल सबकों भोगना होगा।आज हम सब भौतिक उन्नति के लिए तो प्रयत्नरत है परंतु आध्यात्मिक उन्नति के लिए हम सब मात्र दिखावा किये जा रहे है इसी कारण हमारे पास आत्म बल की कमी देखनें को मिल रही है।ईश्वर की अनुभूति किसी बन्धन ओर आडम्बर में निहित नही है वो तो हमारे अंदर के शांत मन की आंखों से उसकी अनुभूति की जा सकती है उसे बाहर की आंखों से डुंड़ोगे तो वो नही मिल सकता उसके लिए अंतर्मन की दिव्य दृष्टि लाना होगा।वो परमात्मा आपकी हर श्वास में बसा है तभी तो आप ओर हम जीवित है हमारी आयु का बढ़ना ओर घटना परमात्मा द्वारा दी गयी श्वांसों पर निर्धारित है श्वांसों की वृद्धि हम गीता के कर्म योग,ज्ञान योग का पालन कर बड़ा सकते है।सेमिनार में छीपाबडौद के सेवानिवृत शिक्षक पुष्कर राज सालवी ने अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग केंद्र की सदस्यता ली कार्यकारी अध्यक्ष शंकर लाल नागर ने कहा कि सालवी की अध्यक्षता में छीपाबडौद में भी आगामी दिनों ध्यान-योग केंद्र की स्थापना की जायेगी। ऑनलाइन सदस्यता ग्रहण कर सालवी ने कहा कि सम्पूर्ण विश्व में आज कोरोना महामारी नाम का रोग फैला हुआ है ओर नाते-रिश्तेदारों के समन्धों में भी अब कोरोना भय से आने-जाने साथ रहनें तक में दूरियां बढ़ती जा रही है यह आपदा कहि ना कहि किसी ना किसी कर्म से ही जुड़ी हुई है इससे बचने के लिए दवा के साथ दुआ की भी जरूरत है हम रोग से घृणा करें,रोगी से नही इससे बचने के लिए राजकीय नियमों का पालन स्वयं करें और दूसरों से भी करावें साथ ही आस्था और विश्वास से ईश्वरीय योग,ध्यान और प्रार्थना कर हम आत्म शक्ति बड़ा कर नियमित पौष्टिक आहार भी लेवें।कोरोना को दूर भगाने के लिए सोसियल डिस्टेंस का पालन करें,मास्क लगावें तथा हाथों को सेनिटाइज करते रहे। राजकीय एसएमएस की उपयोगिता को लेकर जन-जन को सभी लोगों द्वारा जागरूक किया जाना चाहिए।शंकर लाल नागर जेईएन बाबू लाल मीणा,सूर्य प्रकाश मनोहर सुमन,रतन लाल सोनीं परमानन्द,रमेश कुशवाहा,दीपक आदि नें समग्र शिक्षा कार्यालय के सामने के परिसर में आम के पोधों का रोपण कर जन्माष्टमी पर आम जन से वृक्षारोपण करनें की अपील की गयीं।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.