उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर-वैश्विक महामारी रोना काल में देश की आजादी का पर्व 73वां स्वतंत्रता दिवस इस वर्ष फीका रहेगा।जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार कोकलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 15 अगस्त को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने को लेकर एक बैठक की गई।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा सभी कार्यालयों के कार्यालय अध्यक्ष अपने कार्यालय की साफ सफाई सुनिश्चित करेंगे इसके उपरांत निर्धारित समय अनुसार ध्वजारोहण करके तथा शारीरिक बनाकर छोटी सी संगोष्ठी आयोजित करेंगे।जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय में कोई सामूहिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे तथा सभी लोग भूमि की उपलब्धता के अनुसार वृक्षारोपण करेंगे।तथा जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि 15 अगस्त पर कोई भी कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा पता 15 अगस्त को सभी अधिकारियों वह कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य है।
रिपोर्टर विमलेश विश्वकर्मा अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.