राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारां छीपाबड़ौद पुलिस ने अवैध धारदार हथियार लेकर घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से धारदार हथियार तलवार सहित गिरफ्तार किया छीपाबड़ौद पुलिस थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि दूलीचंद पुत्र राम गोपाल जाति मेघवाल उम्र 48 साल निवासी टीगरी थाना छिपा बड़ौद जिला बारा को अवैध धारदार तलवार सहित गिरफ्तार कर धारा 4/25 आर्मस ऐक्ट मे प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश जारी है।
नाम मुलजिम
दूलीचंद पुत्र राम गोपाल जाति मेघवाल
उम्र 48 साल निवासी टीगरी थाना छिपाबड़ौद जिला बारा
टीम में यह रहे मौजूद
1 श्री रफीक सहायक उपनिरीक्षक 2 श्री शोरभ कानि
3 श्री राहुल कानि अपील थाना छिपा बड़ौद बारा केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी से सबंधित गाइड लाईन की पालना करे, मास्क लगाये,सोशल डिस्टेंसिग की पालना करे, सार्वजनिक स्थान पर ना थुके, अनावश्यक रूप से इधर उधर ना गुमे, हाथो को सेनेटाईज़ करे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.