उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर – बुधवार को जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र स्थित सरैया गांव के चर्च में सुबह- सुबह तब अफरा-तफरी मच गई जब महिला थानाध्यक्ष जौनपुर तारामती यादव और थानाध्यक्ष नेवढ़िया ने अपने पूरे दल बल के साथ पहुंचकर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान चर्च में धर्मांतरण करा रहे चार महिला और पांच पुरुष भागने का प्रयास करने लगे लेकिन उन्हें मौके से पकड़ कर पूछताछ के लिए थाने ले आया गया । वहीं चर्च से 11 पेटी बाइबिल, बुकलेट और लाउडस्पीकर को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया था ।
जिले में धर्मांतरण होने की सूचना पुलिस अधीक्षक जौनपुर को दी थी। पुलिस अधीक्षक की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला थानाध्यक्ष जौनपुर तारामती यादव व थानाध्यक्ष नेवढ़िया को तत्काल मौके पर पहुंचकर धर्मांतरण को रोकने व दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया। इसके तुरंत बाद बुधवार सुबह लगभग आठ बजे पुलिस बल सरैया गांव स्थित चर्च पर पहुंचकर छापेमारी की। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान वहां पर मौजूद लोग भागने लगे, जबकि धर्मांतरण करा रहे चार महिला और पांच पुरुष को पुलिस बल पूछताछ के लिए थाने लेकर आई ।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढ़िया राज नारायण चौरसिया ने बताया कि इन लोगो के पास हाईकोर्ट का आदेश है कि ये लोग शांतिपूर्वक धर्मसभा कर सकते है। पूछताछ के बाद इनको छोड़ दिया गया है।
इस बारे में पूछे जाने पर क्षत्रिय परियोजना के डोभी संयोजक बृजेश सिंह रघुवंशी ने बताया कि हाईकोर्ट का जो आदेश वो लोग दिखा रहे है वो आदेश केवल दुर्गा प्रसाद यादव ( जो की डोभी में प्रार्थना सभा करवाता था ) को हुआ था और उसमे लिखा है कि कमरे के अंदर बैठकर आप एकल प्रार्थना कर सकते है। लेकिन इसी आदेश की छायाप्रति कराकर जनपद में धर्म परिवर्तन कराने वाले लोग धड़ल्ले से जनपद में धर्म परिवर्तन करा रहे है। इस पर रोक लगाने की आवश्यकता है।
रिपोर्ट अमित कुमार तिवारी जौनपुर
You must be logged in to post a comment.