उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर – जलालपुर पराऊगंज चौकी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक ब्यक्ति को तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।
बुधवार की सुबह चौकी पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ कहीं घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा है।
सूचना मिलते ही तत्काल चौकी इंचार्ज हरीश चंद्र सिंह, कांस्टेबल बृजेश सिंह, अजय राव, सुरेश सिंह, सूरज सोनकर, शरद प्रसाद सहित मयफोर्स लेकर चवरी बाजार के तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति की तलाश शुरू कर दिए तभी एक व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया।
पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया तलाशी के बाद उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम राजन पुत्र बीरबल हरिजन निवासी मझगवां कला बताया पुलिस ने सुसंगत धाराओं में चालान कर न्यायालय भेज दिया।
रिपोर्ट अमित कुमार तिवारी जौनपुर
You must be logged in to post a comment.