जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गौशाला निर्माण व अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में नोडल अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई संपन्न

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन नोडल अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट नहीं दी गई है उनसे तत्काल प्राप्त करले तथा जिन अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करना है उन्हें करा लिया जाए।उन्होंने खंड विकास अधिकारियों से कहा कि जिन गांवों पर शासकीय जमीन नहीं है और गत वर्ष जो निजी जमीन पर आधारभूत संरचना की गई थी वहां पर गोवंशो को शिफ्ट कराया जाए जिन गांव पर शासकीय जमीन उपलब्ध है वहां पर तत्काल उपजिलाधिकारी व्यवस्था कराएं जिन गांव पर शासकीय जमीन उपलब्ध हो जाए तो वहां पर तत्काल गौशाला का निर्माण कराया जाए मुझे शत-प्रतिशत गोवंश गौशाला के अंदर चाहिए। तीन दिन के बाद अगर मुझे कोई भी गोवंश सड़क पर घूमते नजर आया तो मैं संबंधित खंड विकास अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करूंगा।मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा कि जिन गौशालाओं पर बिना टैग के पशु हैं वहां पर तत्काल ट्रैगिंगकी व्यवस्था कराएं और एक प्रपत्र भी बना लिया जाए जिसमें टैगिंग व बिना टैगिंग के पशुओं का विवरण अंकित किया जाए उन्होंने उपजिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारियों से कहा कि जिन गौशालाओं पर कमियां हैं उनको बैठकर पूर्ण करा लें उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों की पत्रावली गोवंशो के भरण-पोषण की लंबित है उनका तत्काल भुगतान करा दिया जाए। विकासखंड नोडल अधिकारियों से कहा कि खंड विकास अधिकारियों के साथ गौशाला की समीक्षा कर रिपोर्ट दें जिसमें यह देखा जाए कि सेड, वर्मी कंपोस्ट, भूसा घर, तालाब, विद्युत, पेयजल, वृक्षारोपण व्यवस्थाएं है कि नहीं गौशाला में यह व्यवस्थाएं सुनिश्चित किया जाए उन्होंने कहा कि जिन गौशालाओं पर जगह नहीं है तो बड़ी गौशालाओं पर गोवंश शिफ्ट कराया जाए। मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी तथा पशु चिकित्सा अधिकारीयों से कहा किजनपद की जो सड़कें हैं उन पर जो अन्ना पशु घूमते मिलेंगे तो लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंताओं द्वारा सूचना दी जाएगी तो तत्काल उनको गौशालाओं पर व्यवस्थित कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि गौशालाओं के निरीक्षण का एक वासरूम भी विकास भवन पर बनाया जा रहा है उससे समीक्षा की जाएगी तीन दिन के अंदर सभी अन्ना गोवंश गौशालाओं के अंदर हो जाएं इसके बाद अगर सड़कों पर गोवंश घूमते पाए जाएंगे तो संबंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों से यह भी कहा कि उप जिलाधिकारियों के साथ क्षेत्र में जाकर जो लोग निजी पशु अपने छोड़े हैं तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएं पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश यादव से कहा कि सभी थानाध्यक्षों को भी इस संदर्भ में दिशानिर्देश जारी करा दें उन्होंने कहा कि कर्वी व मऊ में सड़क पर गोवंश के बैठने की समस्याएं लगातार प्राप्त हो रही हैं संबंधित उप जिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी व्यवस्था सुनिश्चित कराले। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी से कहा कि अगर सभी जगह शत-प्रतिशत गोवंश गौशालाओं के अंदर नहीं रखे जाते हैं तो खंड विकास अधिकारियों व ब्लॉक नोडल अधिकारियों का इस माह का वेतन रोकने की कार्यवाही की जाए।उन्होंने नोडल अधिकारियों से कहा कि जब गौशालाओं का सत्यापन करें तो उस समय करें जब चरवाहे गोवंशो को चराने न ले जा पाए इसका आप लोग विशेष ध्यान दें। खंड विकास अधिकारियों से कहा कि जो शासन से शासनादेश प्राप्त हुआ है उसमें सभी गांव पर चरवाहों की व्यवस्था करा लें तथा जो पूर्व गोवंशो के संरक्षण की व्यवस्था थी उसे पूर्ववत रखा जाए जो नोडल अधिकारी गांव पर नामित है तो वह नियमित रूप से निरीक्षण करके साप्ताहिक बैठक सोमवार के दिन मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को अपनी अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराएं जहां पर कमी हो तो खंड विकास अधिकारी तत्काल निस्तारण कराएं‌। गोवंशो के संरक्षण पर किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होना चाहिए सभी पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण पशु चिकित्सा अधिकारी कराएं प्रत्येक गांव में गौशाला पर साफ सफाई सफाई कर्मी वहां पर रहकर करें इसके लिए जिला पंचायत राज अधिकारी निर्देश भी जारी करा दें। गौशालाओं पर 24 घंटे कोई न कोई व्यक्ति अवश्य रहे। उप जिलाधिकारियों से कहा कि अपने क्षेत्र की गौशालाओं का निरीक्षण अवश्य करें थानाध्यक्षों को भी निर्देश जारी कर दें की गांव का चौकीदार भी गौशाला में सहयोग करें।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव से संबंधित समीक्षा पर उप जिला अधिकारियों तथा अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों पर संक्रमित मरीज पाए गए हैं वहां पर सभी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं सभी अधिकारियों से कहा कि एंटीजन टेस्ट आप लोग कराले तथा अपने स्टाफ का भी सत प्रतिशत टेस्ट कराएं।जिन क्षेत्रों पर नए संक्रमित केस पाए जा रहे हैं वहां पर तत्काल हॉटस्पॉट की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार को निर्देश दिए कि कांट्रैक्ट ट्रेसिंग को बढ़ाया जाए तथा सभी बिंदुओं की फीडिंग सत प्रतिशत कराएं फीडिंग में डुप्लीकेसी नहीं होना चाहिए आप लोग विशेष ध्यान दें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी राम प्रकाश, मऊ राजबहादुर, मानिकपुर से संगम लाल, राजापुर राहुल कश्यप,अपर उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी व नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट