रायबरेली: लालगंज में रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत, कई घायल

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) लालगंज/रायबरेली। ट्रैक्टर व बस में आमने – सामने टक्कर होने पर ड्राइवर सहित दो घायल लालगंज लालपुर रोड पर परिवहन निगम कि बस उपनगरीय डिपो लखनऊ से रामपुर कला जा रही थी।
रालपुर व गेगासो क्रॉसिंग पर लकड़ियों से लदा ट्रैक्टर ट्राली सामने से आ रहा था। ट्रैक्टर ट्राली बस में भिड़ी जिससे बस ड्राइवर आनंद कुमार मिश्रा 32 वर्ष व पैसेंजर सतीश चंद्र 30 वर्ष निवासी रालपुर को गंभीर चोटें आई हैं। वही ट्रैक्टर का चालक घटनास्थल पर ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर फरार हो गया।
दोनो घायलों को नजदीकी अस्पताल सीएचसी लालगंज लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घायलों को रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ इंद्रपाल सिंह व कस्बा इंचार्ज अजय यादव पुलिस सीएचसी लालगंज पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली