*स्कूल के कक्षा 9 ओर 11 वीं के लगभग 88 छात्र-छात्राओं नें लिया भाग।*
राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबडौद:ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरनावदा शाहजी में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर तथा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के जारी दिशा निर्देशानुसार *गांधी विचार संस्कार* परीक्षा आयोजित की गयी।व्याख्याता शंकर लाल नागर के अनुसार राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के विचारों और दर्शन का विद्यार्थियों में बीजारोपण करनें के उद्देश्य से स्कूल में कक्षा 9 व 11 के विद्यार्थियों की *गांधी विचार संस्कार* परीक्षा प्रश्न
पत्र प्रधानाचार्य सतीश कुमार गुप्ता के निर्देश पर विषय के विशेषज्ञ लखन लाल माली से परीक्षा प्रभारी मोहनलाल नागर नें परीक्षा के लिए सवालों का चयन महात्मा गांधी की आत्म कथा “सत्य के साथ मेरे प्रयोग” से 60 प्रश्नपत्र तैयार कर बनवाया गया।परीक्षा के लिए नवल किशोर मीणा,लखन लाल माली को वीक्षक नियुक्त कर परीक्षा गुरुवार 28 नवम्बर को सम्पन्न कराई गयीं।परीक्षा के एक दिवसीय पर्यवेक्षक ललित कुमार नें परीक्षा सम्पन्न पर परीक्षकों को 2 दिन में जांच कर सर्वोच्च अंक लानें वाले 10-10 विद्यार्थियों का चयन जिला स्तरीय परीक्षा के लिए करनें को कहा गया।सम्भवत जिला स्तरीय परीक्षा 19 दिसम्बर ,2019 को आयोजित होंगी जिसकी सूचना जिला स्तर से की जावेंगी।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.