उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर। 27वी मंडली क्रीड़ा प्रतियोगिता में शिवम ने 200मी.दौड़ में पहला स्थान हासिल करते हुए कानपुर को चैंपियन का ताज दिलाया।चित्रा स्पोर्ट्स एकेडमी में शुरू हुई तीन दिवसीय मंडलीय कीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ एडी बेसिक कालीचरण बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित करके किया।
प्रतियोगिता मे जनपद कानपुर नगर,कानपुर देहात,औरैया,इटावा,कन्नौज,फर्रुखाबाद, खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया
*जूनियर बालक वर्ग दौड़ में प्रथम*
400मी. में भानु प्रताप इटावा प्रथम ,200 मी.में कानपुर नगर के शिवम ने प्रथम स्थान,100 मी.दौड़ सुरजीत कानपुर नगर।बालिका वर्ग-100 व200 मी. डिम्पल इटावा प्रथम स्थान पर रही।
*प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में प्रथम*
50मी.में अंश400 मी.में भानु प्रताप इटावा प्रथम ,200 मी.में कानपुर नगर के शिवम ने प्रथम स्थान 100 मी.दौड़ सुरजीत कानपुर नगर ने बाजी मारी।
बालिका वर्ग में प्रथम*-100 व200 मी. डिम्पल इटावा प्रथम स्थान पर रही।
*प्राथमिक स्तर बालक वर्ग प्रथम*
50 मी. में अंश इटावा ने प्रथम स्थान 100मीटर रिंकू कानपुर देहात,200मीटर में अभिषेक प्रथम स्थान पर रहे।बालिका वर्ग प्रथम-100 मी.दौड़ में भावना कानपुर नगर प्रथम,50 मी.में शबाना इटावा ने प्रथम,200 मीटर अपराजिता कन्नौज ने प्रथम स्थान पर कब्जा किया।इस मौके पर जिला व्यायाम शिक्षक विकास तिवारी,रीता सुरेश गौड़,शालिनी रणंजय सिंह,अभय सिंह,रत्नेश,अभिलाष,प्रीतम,प्रशांत,निधि सिंह,अंजू,सचिन,पुष्पेंद्र आदि समस्त शिक्षक गण उपस्थित है
रिपोर्ट विकास सिंह
You must be logged in to post a comment.