राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबडौद:27 नवम्बर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरनावदा शाहजी में स्थानीय कस्बे में खुली बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा के द्वारा चौपाल के माध्यम से दी जानकारी।
विद्यालय के व्याख्याता शंकर लाल नागर के अनुसार बुधवार को स्थानीय स्कूल में शाखा प्रबंधक जमना लाल लववंशी तथा बैंक कर्मी दिनेश कुमार कुशवाह नें चौपाल का आयोजन कर बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयीं जिसमें बैंक की प्रमुख जमा योजनाओं,बचत खाता,आवृति जमा खाता,धन वृद्धि जमा खाता एवं छात्रों को मोबाइल बैंकिंग, एसएमएस सुविधा,प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना,मुद्रा लोन,उच्च शिक्षा लोन सहित स्टॉफ एवं राजकीय कर्मचारियों के सेलरी खाता खुलवाने के समंध में ओर बैंक में अन्य जमाओं के फायदे बताये गये।चौपाल में कमल किशोर माहेश्वरी,शंकर लाल नागर,रमेश चंद गौतम,मोहनलाल नागर आत्मा राम रैगर,नवल कुमार मीणा,चन्द्रसिंह कुशवाह एवं छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय परिवार के समस्त सदस्य मौजूद रहें समापन पर वरिष्ठ व्याख्याता ललित कुमार शर्मा नें बैंक अधिकारियों का स्कूल में जानकारी देनें के लिए आभार जताया।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया छीपाबड़ौद बारां*
You must be logged in to post a comment.