नेहरू युवा केंद्र के युवाओं ने किया रक्तदान

राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारां छिपाबड़ोद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के बस स्टैंड के पास आर्य समाज वाटिका में पंद्रह अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत विकास परिषद के द्वारा लगाए गए विशाल रक्तदान शिविर में छीपाबड़ौद नेहरू युवा केंद्र के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान शिविर में भाग लिया छीपाबड़ौद ब्लाक कोआर्डिनेटर टीकम नागर ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि 74 वे स्वतंत्र दिवस के उपलक्ष में नेहरू युवा केंद्र बारां, जिला युवा समन्वयक कुमार मधुकर जी व छिपाबड़ोद ब्लॉक कोऑर्डिनेटर टीकम नागर ने जानकारी देकर बताया कि विवेकानंद युवा मंडल आखाखेडी अध्यक्ष पवन कुमार वैष्णव के नेतृत्व में नेहरू युवा केंद्र बारां के स्वयंसेवकों ने छिपाबड़ोद आर्य वाटिका में भारत विकास परिषद के शिविर में जाकर बढ़-चढ़कर रक्तदान महादान किया है और नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवक 1 वर्ष में अधिक से अधिक तीन बार रक्तदान करते हैं उनका संकल्प है और ग्रामीण युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते हैं इस कार्यक्रम में निम्न युवा रक्तदान किया, पवन कुमार वैष्णव शुभम पंकज राकेश बंजारा रविंद्र मीणा गोलू मीणा कनिष्ठ नागर प्रदीप नरेंद्र महावीर पांचाल कमलेश लववंशी आदि।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद