रेलवे फाटक 29c पर हर वक्त खड़ी रहती है मालगाड़ी

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)  प्रयागराज फूलपुर रेलवे की पूर्वी केबिन से लगा रेलवे फाटक 29c सदैव बंद रहता है क्योंकि स्टेशन अधीक्षक की लापरवाही और मनमानी से नगर पंचायत का महत्वपूर्ण मार्ग जौनपुर रोड से होकर बांनंगी बाजार होते हुए गोमती कॉलेज के पीछे प्रतापपुर हंडिया मार्ग में कनेक्ट होता है। वाहन चालक फाटक पर पहुंचकर पुनः वापस होते हैं जिससे कि लगभग रोज जाम की स्थिति बनी रहती है यह खेल कई वर्षों से चल रहा है कितनी बार लोगों ने ओ आर बी की मांग की परंतु असफलता ही हाथ लगी स्टेशन मास्टर की मनमानी आखिर कब तक चलती रहेगी। रेलवे विभाग कब
इस पर ध्यान देगा जिससे कि फूलपुर नगर पंचायत की जनता को आने-जाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

रिपोर्ट:- शिव बहादुर यादव प्रयागराज