महिला से चेन छीनकर बदमाश फरार

उत्तर प्रदेश दैनिक कर्मभूमि जौनपुर

*जौनपुर* अपराध की नगरी बन चुके केराकत थाना क्षेत्र में अपराध की बाढ़ सी नजर आती हैं जहां प्रतिदिन जनमानस को बेबसी में जिंदगी जीवन यापन करना बहुत पीड़ादायक होता नजर आ रहा है। विगत दिनों दबंगों के साथ-साथ चोर लुटेरों की मार झेल चुके लोग आज भी पुलिस के द्वारा खुलासे का इंतजार करते नजर आ रहे हैं जबकि वहीं भ्रष्ट कोतवाल भ्रष्टाचार की चिर निद्रा में लीन नजर आते हैं जिस कारण बेखौफ अपराधी दबंग और बदमाश अपना करतब दिखाते नजर आ रहे हैं इसी कड़ी में केराकत कस्बे के पुलिस बूथ से कुछ ही दूरी पर सरायबीरू निवासिनी सूरजा देवी पत्नी लल्लन यादव से बुधवार को दिन दहाड़े गले का चेन छीनकर बाइक सवार फरार हो गये । जानकारी के अनुसार सूरजा देवी का सरायबीरू स्थित जनरल स्टोर का दुकान पुलिस बूथ से कुछ कदमों पर है । सूरजा देवी अपने दुकान पर बैठी थी कि एक अपाचे मोटरसाइकिल से दो युवक नकाबपोश दुकान पर आए और अकेली देख सूरजा देवी के गले से चेन छीन कर देवगांव की तरफ भाग निकलें। पीड़िता के अनुसार उसकी सोने की चैन 2 भर की रही। मौके पर एसएसआई विनोद सिंह पहुच छानबीन और बीनछान में लगे हैंें।