उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर
थाना मीरगंज के जंघई जक्सन रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन टिकट काउंटर पर स्टेशन मास्टर RPF एव GRPF की मिली भगत से टिकट दलाली जोरो पर है जंघई के आस पास के गांव वाले भी टिकट नहीं पाते क्योंकि वहाँ दलालो की पूरी टीम रहती हैं किसी से साधारण विवाद को सभी दलाल मिलकर उसे मारपीट कर बड़ा बना देते है ! जिसमे टिकट बाबू भी इनका खूब सहयोग करते हैं टिकट की लाइन दलाल रात से ही लगा लेते हैं अभी कुछ ही दिन पहले 4 दलालो को पकड़कर उनके खिलाफ कार्यवाई की गई थी लेकिन वो जुर्माना भरके अपनी जमानत करवा पुनः अपना कार्य प्रारंभ कर दिया !
पीड़ित गौरव पटेल पुत्र अवधेश कुमार पटेल निवासी ग्राम ओझापुर पोस्ट बरसठी जनपद जौनपुर ने आज सुबह टिकट लेने के लिए लाइन लगाया तो टिकट दलाल विनय यादव ( भीम ) पुत्र ज्ञान चंद्र यादव निवासी यादवपुर बभनियांव अपने 4 अन्य साथियों के साथ आया और मुझे गाली देते हुए मारा भी जिसका वीडियो पीड़ित के साथ का एक ब्यक्ति बना लिया,
आश्चर्य की बात यह है कि टिकट काउंटर संख्या 1143 पर पहले नम्बर का फार्म भी मिल गया परंतु टिकट बाबू द्वारा बताया गया कि टिकट खाली नहीं है पीड़ित के पीछे खड़े दलाल का टिकट बना दिया जाता है !
You must be logged in to post a comment.