सड़क दुर्घटना में 3 लोग घायल बाराबंकी से अयोध्या जा रहे थे एक कार्यक्रम में शिरकत करने।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्ती चौरा चौकी के मुबारकगंज चौराहा पर बाराबंकी से अयोध्या एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे तीन नवयुवक करीब शाम 3 बजे उस समय घायल हो गए जब सामने एक आदमी दक्षिण से डिवाइडर पर करके उत्तर की तरह आ रहा था।युवक को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लेने से वैगन आर गाड़ी संख्या यूपी 32 एलए 6580 पलट गई।गाड़ी पलटने से अंदर बैठे बाराबंकी निवासी राकेश पुत्र मनीराम को हल्की चोट आयी बाकी दो को केवल अंदरूनी चोटें आई ।
मौके पर पहुँचे सत्ती चौरा चौकी के कॉन्स्टेबल सोनू यादव ने प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल।