*राजस्थान आदिवासी मीणा महासभा की जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद,,,,,राजस्थान आदिवासी मीणा महासभा के जिलाध्यक्ष घांसीलाल मीणा ने प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर रामेश्वर मूंडरी,प्रदेश महासचिव भीमराज मीणा,जिला प्रभारी बत्तीलाल मीणा एवं सहप्रभारी जगमोहन मीणा की सहमति से महासभा की बारां जिले की कार्यकारिणी का विस्तार किया है । मीडिया प्रभारी राकेश कुमार मीणा ने बताया कि जिला उपाध्यक्ष पद पर बाबूलाल टाटू खेड़ी,संग्रामसिंह मीणा छबड़ा, गोपीचन्द मीणा बल्देवपुरा, चन्द्रभान मीणा अध्यापक कुण्डी ऊदालाल मीणा भूतपूर्व प्रधान, शोभागमल मीणा पीपल्दा कलां, सियाराम मीणा ब्रजनगर मोहन लाल मीणा प्रधानाध्यापक खरखड़ा आसन शिवदानसिंह मीणा रिटायर्ड व्याख्याता कोटड़ी रामचरण मीणा अध्यापक बालापुरा को नियुक्त किया है।

महासचिव पद पर रामस्वरूप मीणा व्याख्याता तिसाया,हरेन्द्र मीणा वरिष्ठ अध्यापक देवपुरा, देवीलाल मीणा अध्यापक खेड़ी,रामस्वरूप मीणा मेरमा तालाब,इन्द्रपाल मीणा लोलक्या, रामावतार मीणा ब्रजनगर,मुकेश कुमार मीणा कम्पाउण्डर नयागांव रोहित मीणा बोरदा,मुकेश कुमार मीणा दीगोद जागीर,अशोक मीणा वरिष्ठ अध्यापक पचेलखुर्द को नियुक्त किया है।सचिव पद पर जयप्रकाश मीणा तकनीकी सहायक धामनिया, मुख्तारसिंह मीणा छतरगंज,रामहेत मीणा सीमलिया,दिनेश मीणा तकनीकी सहायक खुश्या, नरेश मीणा अकाउंटेंट महुवा,मुकेश कुमार मीणा पचेल खुर्द,नरोत्तम मीणा वरिष्ठ अध्यापक सोरसन, यगेन्द्र मीणा घोड़ीगांव को नियुक्त किया है।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*