राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद:राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खजुरिया में चल रहे निष्ठा एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मनफूल नागर नें मध्यान्ह 12 बजे निरीक्षण किया तथा संभागियों से प्रशिक्षण की गुणवत्ता के बारे में तथा अब तक के नवाचारों के बारे में सीखें गये ज्ञान की जानकारी ली गयीं।मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नागर ने शिक्षकों से शिविर में सीखे नवाचार को विद्यालय तक ले जाने की बात कही जिससे बालक लाभान्वित हो सकें नागर ने कहा कि रटन्त विद्या की जगह व्यावहारिक दक्षताओं की जरूरत है इस पर शिक्षकों को ध्यान देंनें की जरूरत है।प्रशिक्षण प्रभारी रतन सोनी ने बताया कि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के साथ पदारे सहायक निदेशक रामपाल मीणा नें प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं यथा बेठक,आवास,भोजन सहित प्रशिक्षण सामग्री ओर उपकरणों की भी जांच की गयीं जिसे प्रशिक्षण के लिए उपयुक्त पाया और मौके पर अच्छे प्रबंधन की प्रशंसा भी की गयीं।दोपहर बाद तीन तीस बजे एडीपीसी रामावतार रावल ने भी शिविर में पहुँच कक्षा-कक्षो का आकस्मिक निरीक्षण किया सभी सहभागी पशिक्षण कार्य मे संलग्न पाये गये।केआरपी अजहरुद्दीन खान द्वारा करवायी जा रही विद्यालय आंकलन आधारित गतिविधियों के बारे में संभागियों से चर्चा की संभागियों के उत्तर देने पर रावत ने प्रशिक्षण और प्रशिक्षक की सराहना करते हुए निष्ठा प्रशिक्षण को विभागीय मापदण्ड ओर मंशाओं को पुरा करनेंन वाला बताया तथा ब्लॉक के मैनेजमेंट की प्रशंसा की गयीं।शिविर प्रभारी सूर्यप्रकाश शर्मा सीबीईओ ऑफिस छीपाबड़ौद ने बताया कि इस प्रशिक्षण में ब्लॉक के 172 संभागियों को प्रशिक्षण में आमंत्रित किया गया था जिसमे से प्रशिक्षण में 144 संभागियों द्वारा भाग लिया जा रहा है निरीक्षण के समय 143 मौके पर उपस्थित मौजूद पाये गये।प्रशिक्षण केम्प में स्थानीय सीबीईओ प्रेमसिंह मीणा ने भी शिरकत की तथा शिक्षकों के प्रशिक्षण की गुणवत्ता की जांच की गयीं।प्रेमसिंह मीणा ने शिक्षकों से कहा कि निष्ठा कार्यक्रम में शिक्षक सिख कर स्कूल में भी निष्ठा से कार्य कर ब्लॉक की शिक्षा व्यवस्थाओं को सफल बनावें।प्रशिक्षण शिविर में किरण कुमार जगरोटिया,अनवर मोहम्मद,भागचंद लववंशी,बद्री लाल नागर,अजहरूदीन खान मुख्य संसाधन व्यक्ति के रूप में प्रशिक्षण दे रहे है।आरपी शर्मा ने निरीक्षण पर आए सभी अधिकारियों का सम्बलन प्रदान करनें के लिए आभार जताया।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.