राजस्थान ( दैनिक कर्म भूमि ) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के नजदीक खेलकेड़ी के पास संचालित आदर्श विद्या मंदिर में बुद्धि के देवता गणेश जी की मिट्टी की मूर्तियां बनाकर बच्चों ने करी अपने घरों पर स्थापित
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर ढोलम रोड़ छीपाबडौद के प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के द्वारा ऑनलाइन जूम एप पर अभिभावकों तथा भैया बहिनों से मीटिंग कर मिट्टी के गणेश जी भैया बहिनों से बनवाकर अपने घरों पर स्थापित करने का आग्रह किया गया था, इसी के फलस्वरूप अभिभावकों ने अपने बच्चों से घर पर ही सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए मिट्टी के गणेश जी बनवाकर पूरी रीति नीति से शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना कर स्थापित किए, कार्यक्रम प्रभारी धीरज नामा ने बताया कि 50 से अधिक भैया बहिनों तथा आचार्य दीदियो ने बड़े ही उत्साह से बुद्धि के देवता गणेश जी की मिट्टी की मूर्ति बनाकर विद्यालय में आनलाईन मिट्टी के गणेश जी बनाओ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमें शिशु वर्ग में प्रथम स्थान ध्रुव नागर, द्वितीय स्थान मानस मीणा, तृतीय स्थान महिमा ने बाल वर्ग में प्रथम स्थान अनन्त गौतम, द्वितीय स्थान दिव्या नागर, तृतीय स्थान जतिन नागर ने, किशोर वर्ग में प्रथम स्थान हिमान्शु नागर, द्वितीय स्थान हेमेन्द्र गूर्जर तथा तृतीय स्थान पवन ने प्राप्त किया इन सभी भैया बहिनों को विद्यालय द्वारा घर पर जाकर सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए सादा एवं सादगी पूर्वक सम्मानित किया जावेगा विद्यालय द्वारा अभी कोरोना काल में भैया बहिनों के विद्यालय आगमन पर प्रतिबंध है परन्तु आदर्श विद्या मंदिर के आचार्य दीदियो द्वारा अथक परिश्रम एवं प्रयास से प्रत्येक गतिविधि को आनलाईन सम्पन्न किया जा रहा है जिसमें सभी अपने अपने घरों से सरकारी नियमों की पालना करते हुए उत्साह पूर्वक हर गतिविधियों में बढ़ चढकर हिस्सा ले रहे हैं विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर ने सभी भैया बहिनों एवं आचार्य दीदियो का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.