शहीदों की स्मृति पर रक्तदान शिविर का आयोजन

राजस्थान ( दैनिक कर्म भूमि ) बारा छिपाबड़ोद छबड़ा छिपाबड़ोद विधानसभा क्षेत्र के कोपरगांव में समर्पण ब्लड डोनर खोपर की पहल पर समस्त ग्रामवासी और ग्राम पंचायत की ओर से शहीदों की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 24 अगस्त‌ सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोपर में प्रात 10 से 4 बजे तक किया जायेगा। शिविर प्रभारी जुगल नागर और सह प्रभारी हरीश मीणा ने बताया है कि शहीदों की स्मृति स्वरुप और थैलेसीमिया पिडित बच्चों हेतु विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। गांव के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम गठित कर जिम्मेदारी सौंपी गई है।कल ओर आज गुरूखेडी कुहनी,बावडीखेडा,खेड़ला,कालाखेडी खांसल रिंझा रिंझडी पिपलिया गांगुणिया कैशोली भौंरा गोरखपुरा,बिंदाराडा,रिछडा आदी गांवों में सम्पर्क किया।पुर्व प्रधान गोकुल रावल पुर्व उप प्रधान जगन्नाथ नागर, मुकेश मीणा, सुरेश मीणा, रामेश्वर नागर, योगेन्द्र नागर,रामु हरिजन,गोकुल नागर आदी सदस्यों की बैठक लेकर शिविर को सफल बनाने का आह्वान किया है।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सरोहिया बारा छिपाबड़ोद