*डम्पर ने मारी कार को टक्कर बड़ा हादसा टला,चालक फरार*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां अंता : पलायथा काली सिंध नदी की पुलिया पर कार तथा ट्रोले के टक्कर मारने का मामला सामने आया है । गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा होते होते टल गया । अंता निवासी राजकुमार चांदना अपनी कार से कोटा जा रहा था कि पलायथा काली सिंध नदी की पुलिया पर पीछे से आ रहे ट्रोले ने साइड देने से पहले ही ट्रोले को निकालने की कोशिश की ऐसे में कार से भिड़ंत हो गयी । घटना के बाद कार काफी दूर तक घसीटती हुई चली गई परन्तु कार में सवार राजकुमार चांदना पत्नी सीमा चांदना व मित्र सुनील नामा बाल बाल बच गए वही ट्रोला ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने पहुँच कर ट्रोले को अपने कब्जे में ले लिया ।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां अंता*