राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबडौद: समन्वयक,प्री डी.एल.एड.परीक्षा,2020 एवं पंजीयक,शिक्षा विभागीय परीक्षाएँ,राजस्थान,बीकानेर के द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार 31 अगस्त,2020 को ही प्री डी.एल एड.परीक्षा सम्पूर्ण राजस्थान के 33 जिलों में आयोजित की जा रही है।सीबीईओ ऑफिस छीपाबडौद के कार्यवाहक शैक्षिक प्रकोष्ठ प्रभारी शंकर कदलाल नागर ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी छीपाबडौद प्रेम सिंह मीणा के निर्देश पर उक्त परीक्षा को लेकर ब्लॉक में आवंटित 5 परीक्षा केंद्रों जिनमें सीनीयर स्कूल बालक,बालिका छीपाबडौद के दोनों विद्यालयों में स्थापित परीक्षा केंद्र तथा गोरधन पुरा,टांचा ओर पछाड़ का भ्रमण कर नियुक्त केंद्राध्यक्षों ओर प्रधानाचार्यों से परीक्षा अव्यवस्था से समन्धित जानकारी ली गयीं।शुक्रवार को सीबीईओ प्रेम सिंह मीणा ने भी कोविड-19 महामारी की पालना में पांचों केंद्रों के केंद्राध्यक्षों से विचार विमर्श करते हुए कहा कि परीक्षा की तिथियों को लेकर ऐसी फेंक खबरें वाट्सप के माध्यम से आ रही है इस प्रकार की खबरों पर परीक्षार्थी ध्यान नही देवें।परीक्षा समन्वयक बीकानेर से श्री शिव प्रसाद जी ने भी अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी कर बताया कि कोई भी ऐसी भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान नही देवें।प्री डी.एल.एड.परीक्षा समन्वयक बीकानेर के अनुसार परीक्षा हर सूरत में राज्य के समस्त 33 जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 31 अगस्त,2020 सोमवार को ही 2.00 पीएम से 5.00 पीएम के दरम्यान आयोजित होंगी।सीबीईओ मीणा ने ब्लॉक के केन्द्रों के केंद्राध्यक्षों से कोविड-19 की पालना करते हुए परीक्षा से समन्धित सभी व्यवस्थाओं को अपडेट कर सूचना जिला स्तरीय परीक्षा समन्वयक बारां को उनकी ई मेल या वाट्सप पर भिजवाकर स्थानीय कार्यालय को भी गुरुवार को ही सूचित करनें के निर्देश दिए गये।सीबीईओ मीणा ने कहा कि परीक्षा को लेकर सम्मानीय जिला कलक्टर,श्री इंद्र सिंह राव बारां के द्वारा भी ब्लॉक उप खण्ड अधिकारियों के नाम उक्त परीक्षा के सफल संचालन में जारी सभी प्रशासनिक सहयोग,कानून व्यवस्था एवं पर्यवेक्षण कार्य हेतु निर्देशित किया गया है अतः सभी ब्लॉक के केंद्राध्यक्ष जिला और ब्लॉक से समन्वय बनाकर 31अगस्त,2020 सोमवार को 2 से 5 बजे सांयकाल तक होने वाली परीक्षा के लिए वीक्षक पर्यवेक्षक, जल,विधुत,बैठक व्यवस्था यथा फर्नीचर,मेज,स्टूल इत्यादि की माकूल व्यवस्था कर रिपोर्ट कार्यालय को प्रस्तुत करेंगें।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.