राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के गांवों में भी नेहरू युवा केंद्र बारां द्वारा चलाई जा रही मुहिम रन फार फ्रीडम में बच्चे युवा वर्ग के लोगों द्वारा सुबह जल्दी प्रात काल उठकर दौड़ लगाने एवं दौड़ के माध्यम से दौड़ लगवाकर स्वस्थ रहने की जानकारियां दी जा रही है सारथल नेहरू युवा केंद्र बारां के तत्वाधान में आज 26 अगस्त को राजीव गांधी यूथ क्लब सारथल मे दोड की छीपाबडोद ब्लॉक कोऑर्डिनेटर टीकम नागर ने बताया कि राजीव गांधी यूथ क्लब सारथल के युवाओं ने रन फार फ्रीडम के तहत फिट इंडिया कार्यक्रम नई गति देते हुए ग्रामीण युवाओं को प्रात काल दौड़ करवा कर उन्हें स्वस्थ देने के लिए और मानसिक आध्यात्मिक और , शारीरिक रूप से हष्ट पुष्ट बनाने के लिए उन्हें संकल्प दिलाया कि वह प्रतिदिन प्रातः काल उठकर दौड़ करें और जो भारत में अभी फिट इंडिया अभियान चल रहा है युवाओं ने भाग लिया चेतन गिर्राज पांचाल कमलेश सतीश प्रजापति दीपक संदीप खंगार नरेंद्र कुमार राजू डॉक्टर कमलेश नागर पवन जी कुलदीप आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.