राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों में बड़े हर्षोल्लास एवं आस्था के साथ मनाई जाती है तेजाजी दशमी राजस्थान के लोक देवता एवं किसानों के आराध्य देव सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज की गांव में तेजाजी दशमी के 1 महीने पहले से गांव में ढोलक जांच में जीरो के द्वारा गांव में जाते हैं अलगोजा वही छिपाबड़ोद तहसील क्षेत्र के हरनावदी जागीर में 1 महीने पहले से लगातार शाम को गाए जाते हैं तेजाजी इस दौरान गांव में बहुत बड़ा पर्व मनाया जाता है तेजाजी दशमी से 1 दिन पहले तेजाजी महाराज की रात्रि जागरण का कार्यक्रम भी रखा जाता है उसके बाद तेजाजी दशमी के दिन सुबह से ही लोगों का तेजाजी महाराज के थानकों पर ग्राम वासियों का लगा रहता है। तांता हर घर में लड्डू बाटी चूरमा ओर दाल बाटी का लगाया जाता है तेजाजी महाराज के थान को पर भोग उसके बाद ग्रामीणों के द्वारा इकट्ठे होकर तेजाजी महाराज के दाम को पर वीर तेजाजी अलगोजा गाए जाते हैं इसी के साथ हरनावदी जागीर खेलखेड़ी डोलम पछाड़ छिपाबड़ोद रतनपुरा देवरी जोध एवं उमरिया मानपुरा सजनपुर एवं अन्य क्षेत्रों में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है तेजाजी दशमी वीर तेजाजी महाराज की गाथाओं को गा बजाकर तेजा दशमी मनाई जाती है। तेजाजी महाराज की गाथाओं के साथ जिओनी ऑफर में प्रकाश डाला जाता है वीर तेजाजी महाराज किसानों के एवं राजस्थान के लोक देवता माने जाते हैं।छिपाबड़ोद क्षेत्र के आसपास के गांवों में तेजाजी महाराज के थानक पर लोगों ने पूजा अर्चना कर मन्नत की आज सुबह से ही तेजाजी थानक पर लोगों के पूजा करने के लिए आने वालों का सिलसिला चालू रहा हालांकि करोना महामारी के चलते पहले की अपेक्षा दर्शनार्थी मंदिर पर कम पहुंचे लोगों का ऐसा मानना है । सांपों के देवता कहे जाने वाले वीर तेजाजी महाराज ने गायों को बचाने व अपने वचन को पूरा करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी,सांपों के देवता तेजाजी महाराज की पूजा अर्चना करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है एवं अच्छी फसल की पैदावार होती है वहीं इनकी पूजा करने से परिवार के लोगों व पालतू पशुओं की तेजाजी महाराज रक्षा करते हैं।
कोरोना महामारी के चलते हुए विशेष तरह के मेलों का आयोजन नहीं हुआ क्योंकि देश में महामारी फैली हुई है इसलिए लोगों के दिमाग में लोगों के मन में भय है उन्होंने सरकार द्वारा घोषित एडवाइजरी का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बना करके तेजाजी के स्थान पर जाना पूजा अर्चना करना इसको ही महत्ता दी। लेकिन धार्मिक मेलों का आयोजन नहीं हो पाया। तेजाजी महाराज के स्थान को पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां जा पुलिस और प्रशासन द्वारा कोरोनावायरस जैसी भयंकर वैश्विक महामारी बीमारी को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 की पालना को लेकर जहां जागरूक करें तेजाजी के थानकों पर ग्रामीण क्षेत्र में लोगों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां नहीं हुई कोविड-19 की पालना दर्जनों से लेकर सैकड़ों की संख्या में पुरुष और महिलाएं इकट्ठे तो कई जगह लगे मेले छिपाबड़ोद बस स्टैंड के समीप खेल मैदान के सामने भारी संख्या में पुरुष और महिलाओं ने इकट्ठे होकर पूजा अर्चना की तो कई जगह एक एक दो दो महिला पुरुषों ने आकर पूजा अर्चना कर ढोक लगाई। पुलिस और प्रशासन द्वारा बार-बार के गई थी समझाइश।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.