उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या।जल शक्ति मंत्रालय करेगा सम्मानित। अयोध्या में तमसा पुनरुद्धार योजना के लिए जिलाधिकारी किए जाएंगे सम्मानित।कल 28 अगस्त को दिल्ली में होंगे सम्मानित। तमसा नदी के जीर्णोद्धार व कायाकल्प योजना जल शक्ति मंत्रालय द्वारा चयनित। महत्वाकांक्षी परियोजना में 5 लाख 61 हज़ार मानव दिवस हुए सृजित। जनपद के 10 विकास खंडों के 77 ग्राम पंचायतों से होकर गुजरती है तमसा नदी। 151 किलोमीटर लंबी है तमसा नदी।जीर्णोद्धार व कायाकल्प का कार्य पूर्ण।
पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल ।
You must be logged in to post a comment.