लगा लाकडाउन बाजार में पसरा सन्नाटा गलियां हुई सूनी

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बे की ग्राम पंचायत छीपाबड़ौद में लगा लोकडाउन छिपाबड़ोद कस्बे के प्रमुख मार्गों पर पुलिस पुलिस बाजार बिल्कुल बंद गलियां सूनी उसी तरह छिपाबड़ोद ग्राम पंचायत के साथ-साथ ग्राम पंचायत पछाड़ के गांव हरनावदा जागीर मैं भी लॉकडाउन लगाया गया जानकारी के अनुसार बताया गया है कि ग्राम पंचायत ढोलन के पूरा बाजार बिल्कुल बंद है वही इमरजेंसी सेवा सरकारी अस्पताल क्लीनिक मेडिकल स्टोर दूध डेयरी गैस एजेंसी चालू है वही बाकी सभी बंद करवा दिए गए हैं इसी को देखते हुए बाजार में आज तेजाजी दशमी का पर्व मनाया जाता है जो राजस्थान लोक देवता सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के स्थानों पर भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हुई वहां सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ती हुई दिखाई दी उसी प्रकार बाजार में भी कई दुकानदार मकान की गैलरी में से यह शटर ऊंचा करके भी बेचते सामान नजर है तो छिपाबड़ोद पुलिस ने कई लोगों के भी चालान काटे पुलिस द्वारा छिपाबड़ोद पुलिस थाना अधिकारी रामस्वरूप मीणा माता के कस्बे के प्रमुख मार्गो एवं आसपास गस्त तथा पुलिसकर्मियों द्वारा पेट्रोलिंग करते नजर आए चप्पे-चप्पे पर छिपाबड़ोद पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाल रखा इस दौरान बाजार में सिर्फ इमरजेंसी सेवा से जुड़े लोगों का ही डोलम चौराया से मेन बाजार में एवं इकलेरा नाका से मेन बाजार में प्रवेश चालू अन्यथा सभी को हनुमान चौराहा इकलेरा नाका से बाईपास डोलम चौराहे पर रवाना किया गया बाजार में गलियां सूनी बाजार चौराहा एवं हॉट चौक में पसरा सन्नाटा।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद