दो समलैंगिक युवतियों ने मंदिर में रचाई शादी।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या। शादी के बाद मामला पहुंचा कोतवाली नगर। एक युवती अयोध्या की व दूसरी कानपुर की।अयोध्या की युवती रहती है लड़के के भेष में।कोतवाली नगर के साहबगंज बालदा की रहने वाली है वर्षा। कानपुर की रहने वाली है एकता।दोनों साथ में रहने के लिए जिद पर अड़ी। कानपुर के युवती के परिजन पहुंचे अयोध्या। रिश्तेदारी के जरिए एक-दूसरे के करीब आई थी दोनों युवतियां। पुलिस कोर्ट में कराएगी 164 का बयान।

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल ।