प्रधान रविन्द्र यादव निक्कू को जान से मारने की कोशिश

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

मल्हनी। सरायख्वाजा थाना के अंतर्गत ग्राम बरैयाकाज़ी के प्रधान रविन्द्र यादव निक्कू को जान से मारने की कोशिश किया गया । आज शाम 5:30 बजे के करीब ग्राम प्रधान मल्हनी बाजार में शाम को पथरू के चाय के दुकान पर बैठे थे और ऐसे में ही अचानक वहा ग्राम मझौरा के बहुत ही मनबढ़ किस्म का अपराधी रिंकू यादव पेट्रोल लेके आया और प्रधान के ऊपर फेक दिया और जलाने की कोशिश किया जब प्रधान अपने बचाव के लिए खड़े हुए उतने में रिंकू यादव कट्टा निकालकर गाली देने लगा और धमकाने लगा ये देखकर वहा के कुछ लोगो ने दौड़कर प्रधान के पास पहुचे और रिंकू गाली देते और कट्टा फायरिंग करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया कि प्रधान तुमको छोड़ेंगे नही , इससे प्रधान भयभीत होकर सरायख्वाजा थाने पर पहुच कर अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए थानाध्यक्ष से शिकायत किये, थानाध्यक्ष सरायख्वाजा से निवेदन है कि अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे , नही तो लापरवाही के वजह से प्रधान जी की हत्या हो सकती है।