उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी पंकज कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में दो अलग-अलग स्थानों से 13 अभियुक्तों को जुआ खेलते हुये गिरफ्तार कर कुल 86520/- रुपये बरामद किये गये।*
(क). उ0नि0 शिशर कुमार सिंह थाना कोतवाली कर्वी तथा उनकी टीम द्वारा पुरानी बाजार से अभियुक्त 1. मुकेश कुमार केवट पुत्र मुन्नालाल 2. अबरार हुसैन पुत्र इश्तेयाक हुसैन 3. अमीन खां पुत्र समीर खां 4. अजरुद्दीन पुत्र सहाबुद्दीन निवासीगण द्वारिकापुरा 5. जावेद अली पुत्र शावित अली निवासी काली देवी चौराहा 6. प्रवीण कुमार पटेल पुत्र लालप्रताप निवासी भैंरोपागा थाना कोतवाली कर्वी चित्रकूट को ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ 72500/- रुपये, जामातलाशी 6820/- रुपये व 52 अदद ताश के पत्ते बरामद हुये। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में जुआ अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
बरामदगीः-
मालफड़ 72500/- रुपये, जामातलाशी 6820/- रुपये व 52 अदद ताश के पत्ते
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1. उ0नि0 शिशर कुमार सिंह थाना कोतवाली कर्वी
2. उ0नि0 अमित कुमार चौहान
3. उ0नि0 अजय कुमार
4. उ0नि0 वारिज
5. आरक्षी अरुण कुमार यादव
6. आरक्षी योगेन्द्र सिंह
(ख). रामवीर सिंह चौकी प्रभारी सीतापुर तथा उनकी टीम द्वारा* निवुआ पुरवा जाने वाले मोड से अभियुक्त 1. जानकी पुत्र मुन्नालाल 2. जयकरन पुत्र मुरलीधर 3. सुलताना पुत्र मजनुआ 4. आशोक कुमार तिवारी पुत्र कामता 5. कल्लू पुत्र रामसजीवन निवासीगण खोही 6. रामप्रकाश पुत्र नत्थु यादव निवासी बिहारा 7. अमीर बक्श पुत्र सुलेमान निवासी निबुआ पुरवा थाना कोतवाली कर्वी चित्रकूट को ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ 5710/- रुपये, जामातलाशी 1490/- रुपये व 52 अदद ताश के पत्ते बरामद हुये। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में जुआ अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
बरामदगीः-
मालफड़ 5710/- रुपये, जामातलाशी 1490/- रुपये व 52 अदद ताश के पत्ते
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1. रामवीर सिंह चौकी प्रभारी सीतापुर
2. उ0नि0राकेश कुमार
3. आरक्षी श्यामू कुशवाहा
4. आरक्षी प्रकाश मिश्रा
5. आरक्षी शिवकुमार मिश्रा
ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.