दिल्ली(दैनिक कर्मभूमि):- इस वक्त देश अपने हर दुश्मन को उसी की भाषा में जवाब दे रहा है,फिर चाहे वो बात पाकिस्तान की हो या चीन की,केंद्र सरकार दुश्मनों को सबक सिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
इसी क्रम में एक बार फिर से मोदी सरकार ने चीन पर डिजिटल स्ट्राइक की है जो कि पहले की स्ट्राइक से कहीं ज्यादा नुकसान करेगा।
आपको बता दे इससे पहले केंद्र सरकार ने TikTok सहित लगभग 59 चीनी ऐप को बैन कर दिया था,लेकिन इस बार PUBG,Beauty Camera Plus सहित लगभग 118 ऐप्स को बैन कर दिया है और ये चीन को आर्थिक रूप से बहुत बड़ा झटका दे सकता है।
इतने सारे स्ट्राइक के बाद भी चीन अपनी गीदड़ धमकी ग्लोबल टाइम्स के माध्यम से देता रहता है,लेकिन अब उसको समझ जाना चाहिए कि ये 1962 का देश नहीं 2020 का भारत है जो अपने दुश्मनों से उसी की भाषा में निपटना जानता है।
रिपोर्ट:- संतोष शुक्ला
You must be logged in to post a comment.