पुलिस ने गुमशुदा बालिका को परिजनों के सुपुर्द किया

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में गुमशुदा/अपहृताओं की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में श्रवण कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी के मार्गदर्शन में उ0नि0 योगेन्द्र सिंह थाना पहाड़ी तथा उनकी टीम द्वारा कस्बा पहाड़ी में भटक रही बालिका पूजा उम्र लगभग 14 वर्ष पुत्री धर्मपाल निवासी जिला पंचायत के सामने कर्वी जनपद चित्रकूट के परिजनों का पताकर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
उल्लेखनीय हैं कि कल दिनाँक-01.09.2020 को शाम लगभग 07 बजे उ0नि0 योगेन्द्र सिंह कस्बा पहाड़ी में भ्रमणशील थे कि उन्हे एक लड़की भटकते हुए मिली, जिससे पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम पूजा निवासी जिला पंचायत के सामने कर्वी बताया एवं बताया कि वह घर वालों से नाराज होकर आ गयी है वह घर नही जाना चाहती । बालिका द्वारा बताया गया कि थाना पहाड़ी अन्तर्गत ग्राम भानपुर बसन्तपुर में उसकी रिश्तेदारी है। पुलिस टीम द्वारा उसके रिश्तेदारों से एवं थाना कोतवाली कर्वी के माध्यम से परिजनों की जानकारी कर थाना पहाड़ी बुलाया गया । जहां पर बालिका को उनके रिश्तेदारों के समक्ष उसकी माता नीलम पत्नी धर्मपाल के सुपुर्द किया गया ।
सुपुर्दगी करने वाली टीम:-
1. उ0नि0 योगेन्द्र सिंह थाना पहाडी
2. उ0नि0 प्रभुनाथ यादव

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट