थाना अध्यक्ष जी मस्त फरियादी पस्त

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

जौनपुर पीड़ित को नही मिल पा रहा न्याय !

जौनपुर।बरसठी थाना क्षेत्र के खोइरी खरगापुर निवासी मनोज शुक्ला एव परिवार पर 13 अगस्त को पड़ोसियों द्वारा जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया गया मनोज शुक्ला सुबह 8 बजे शौच के लिए गांव के तालाब के पास गए शौच से वापिस आते समय राश्ते में पहले से ही घात लगाए आनंद शुक्ला विनोद शुक्ला संदीप शुक्ला ने उनकी आंख में मिर्ची का पावडर डालकर कुल्हाड़ी से सर पर मार दिया जब मनोज के घर वालो को जानकारी हुई तो घर वाले आए तो घर वालो को भी बुरी तरीके से मारा पीटा मनोज शुक्ला की पत्नी कुसुम शुक्ला एव बच्चे रिशु खुशी को भी बेरहमी से मारा पीटा जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरसठी लाया गया वहां हालात गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया मनोज के सर में 17 टाके लगने के बाद भी थाना बरसठी में अभी तक FIR तक दर्ज नही की गई घटना 13 अगस्त सुबह की है जब पीड़ित थाने गया तो 323 एव 504 धारा लगाकर NCR दर्ज कर लिया गया परंतु अभी तक मेडिकल रिपोर्ट तक नही मंगा पाई प्रशासन पीड़ित मनोज 13 अगस्त से 22 अगस्त तक अस्पताल में ही रहे !
पीड़ित का आरोप है कि जब मैं अस्पताल से आने के बाद बरसठी थाने पहुचा तो थानेदार साहब मुझे गाली देते हुए समझौता करने का दबाव बनाने लगे औऱ जब मैं समझौते के लिए तैयार नहीं हुआ तो मुझे भगा दिए !