चित्रकूट पुलिस ने पति-पत्नी के आपसी झगड़े को समाप्त कराकर तीन परिवारों को टूटने से बचाया

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पारिवारिक रिश्तों को बचाये जाने हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में पुलिस कार्यालय में स्थापित परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा पति-पत्नी के झगड़े को समाप्त कराकर प्रार्थिया मन्टोरिया एवं उनके पति प्रहलाद एवं प्रार्थिया रामबाई एवं उनके पति मोहनलाल एवं हसीना पुत्री रामविलाश निवासी बांधी थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट पत्नी वारिस अली निवासी सिउनी थाना कुरारा जनपद हमीरपुर में सुलह कराते हुये 03 परिवारों को टूटने से बचाया।
उल्लेखनीय है मन्टोरिया पत्नी प्रहलाद निवासी पड़री शिवरामपुर जनपद चित्रकूट एवं रामबाई पत्नी मोहनलाल निवासी मड़ैय्यन थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट द्वारा प्रा0पत्र दिया गया कि उनके पति गाली गलोच कर मारपीट करते है जिससे आपसी कलह होने के कारण अलग-अलग रहने लगे थे । हरिविलाश पुत्र स्व0 गोलरेलाल निवासी बांधी थाना रैपुरा द्वारा अपनी लड़की हसीना के ससुराल पक्ष द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग व प्रताड़ित कर घर से निकाल देने के सम्बन्ध में प्रा0 पत्र दिया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपरोक्त मामलों को संज्ञान में लेते हुये पुलिस कार्यालय में स्थापित परिवार परामर्श केन्द्र को निर्देशित किया गया कि उक्त प्रकरण में शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का समाधान करना सुनिश्चित करें । परिवार परामर्श केन्द्र में नियुक्त उ0नि0 बैजनाथ सिंह, मुख्य आरक्षी अरुण कुमार तथा महिला आरक्षी मंजूलता द्वारा प्रार्थीयागण एवं उनके पतियों को परिवार परामर्श केन्द्र बुलाकर प्रकरण का निस्तारण कर उनके बीच सुलह समझौता कराया गया एवं भविष्य में किसी भी प्रकार का विवाद न करने हेतु कहा गया। दोनों पक्षों में आपसी सुलह होने पर पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को साथ-साथ आपस में सामन्जस्य बिठाकर सही प्रकार से निर्वहन करने हेतु सलाह दी गयी तथा यह भी कहा गया कि आपस में तारतम्यता बनाकर कर रहें ।

 

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट