तेज रफ़्तार ट्रक ने बाईक सवार को मारी जोर दार टक्कर बाईक सवार की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के!सरेनी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सडक हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं!एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला सडक हादसा आज फिर प्रकाश में आया है जहां एक गिट्टी लदे ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी और टक्कर इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद बाइक सवार अनियंत्रित होकर ट्रक की चपेट में आ गया व ट्रक के नीचे बुरी तरह से कुचल गया जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है!इस दौरान ट्रक चालक ट्रक समेत भागने में कामयाब रहा!सूत्रों की माने तो ट्रक चालक बाइक सवार को कुचलने के बाद भागने में कामयाब रहा लेकिन स्थानीयों की मदद से ट्रक चालक को कुछ दूर जाने के बाद धर दबोचा गया और उसे गिरफ्त में लेते हुए गेगासो पुलिस चौकी ले आया गया!जानकारी के मुताबिक गिट्टी लदा ट्रक लालगंज से फतेहपुर की तरफ जा रहा था और बाइक सवार फतेहपुर से लालगंज की ओर आ रहा था और तभी लालगंज फतेहपुर राजमार्ग स्थित राज रेस्टोरेंट के पास ट्रक की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई!मृत युवक की पहचान योगेन्द्र गुप्ता उर्फ़ छोटू गुप्ता(21) पुत्र बचोले निवासी चंदीपुर थाना हुसेनगंज जनपद फतेहपुर के रूप में हुई है! मौके पर कई थाने की फोर्स पहुची सरेनी, लालगंज हुसैनगंज थाने की पुलिस पहुची लालगंज क्षेत्राधिकारी एवं हुसैनगंज क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा बुझा कर सव को कब्जे लेकर पोस्ट मार्डम के लिए भेज दिया |

तहसील संवाददाता आलोक कुमार मौर्य लालगंज