बिजली कर्मचारियों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने उपखंड अधिकारी को पूर्ण वेतन दिलाने को वह वेतन कटौती ना करने एवं माह मार्च 2020 का स्थगित वेतन दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा है।विद्युत विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि देश में कोरोना महामारी के चलते हुए भी लोकडाउनं के बावजूद अतिआवश्यक सेवाओं के बिजली विभाग के कर्मचारियों को भी पुलिस विभाग एवं चिकित्सा विभाग के समान ही विद्युत कर्मचारी अपनी डयूटी पर तैनात है। जनता को सुचारू रूप से बिजली पहुंचाने हेतु अपनी सेवाएं लगातार दे रहे हैं। बिजली विभाग की सेवाएं अति आवश्यक सेवा में आती है और उपभोक्ताओं के घर घर जाकर विद्युत की व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए हुए हैं। विद्युत कर्मचारियों को प्रति माह पूर्व वेतन दिलवाने एवं माह मार्च 2020 स्थगित वेतन दिलवाने एवं इनको भी पुलिस एवं चिकित्सा विभाग के समान ही वेतन कटौती के फैसले से अलग रखने की कृपा करें।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद